ADVERTISEMENTREMOVE AD

संन्यास से वापसी करेंगे डिविलियर्स?नए कोच मार्क बाउचर ने दिए संकेत

मार्क बाउचर को वर्ल्ड कप 2023 तक टीम का कोच बनाया गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एबी डिविलियर्स सहित कुछ खिलाड़ियों को संन्यास से वापसी करने का अनुरोध कर सकते हैं. बाउचर को शनिवार 14 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक ग्रीम स्मिथ ने शनिवार को अफ्रीकी टीम के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को 2023 वर्ल्ड कप तक टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. नियुक्ति के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बाउचर के हवाले से लिखा,

“जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके श्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें. मैं मानता हूं कि डिविलियर्स हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ऐसे में उनसे वापसी के लिए कहा जा सकता है. मैं अभी-अभी इस काम में लगा हूं और हो सकता है कि आने वाले समय में मैं उनसे वापसी के लिए अनुरोध करूं. साथ ही मैं कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी इसी तरह का अनुरोध कर सकता हूं.”

सभी फॉर्मेट्स में साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके 35 साल के डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में खेल रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2015 में साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 135 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए.

“आप चाहते हैं कि आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलें. अगर आपको इसके लिए कुछ मुद्दों को सुलझाना पड़ता है और अगर यह देश के लिए अच्छा है तो फिर ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं.”

बाउचर ने यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि वे खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका का रुख करें जो बीते कुछ समय में कोलपाक के तहत काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए हैं. कोलपाक डील साइन करने वाले खिलाड़ी फिर कभी अपने देश के लिए खेलने के लिए एलिजिबल नहीं रहते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×