ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

अभिषेक नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के अनुभवी आलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. नायर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं बिलकुल संतुष्ट हूं... इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं. मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के लिए सिर्फ आभार ही जता सकता हूं. बेशक कोई मलाल नहीं है. मैं खुश हूं. ’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा.

मुश्किल स्थिति से टीम को उबारने के लिए मुंबई के संकटमोचन के रूप में पहचाने जाने वाले 36 साल के नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में से अधिकांश मुंबई की टीम के लिए खेले और इस दौरान 5749 रन बनाए और 173 विकेट भी हासिल किए.

नायर ने लगभग डेढ़ दशक के अपने करियर के दौरान घरेलू स्तर की शीर्ष टीमों में शामिल मुंबई को कई मैच जिताए.

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली बने BCCI के 39वें अध्यक्ष,बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×