क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश में धुल गया. 13 जून को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड का मैच होना था, लेकिन भारी बारिश के चलते ये मैच नहीं हो सका.
मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. लेकिन, उन क्रिकेट फैंस का क्या, जो टिकट खरीद कर मैच देखने पहुंचे थे और उन्हें सिर्फ बारिश की वजह से ढकी गई पिच देखकर ही लौटना पड़ा.
बारिश होने पर क्या वापस मिलते हैं टिकट के पैसे?
इंग्लैंड में इस समय बारिश ने कहर ढा रखा है. लगातार बारिश होने के कारण मैचों के आयोजनों में भी परेशानी आ रही है. वर्ल्ड कप 2019 में अब तक बारिश की वजह से चार मैच रद्द हो चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वेबसाइट के अनुसार, "अगर मैच उस दिन नहीं हो पाता है, जिसके लिए टिकट मान्य है. तो टिकट खरीदने वाला टिकट की मूल कीमत की वापसी का दावा कर सकता है. इसके अलावा अगर मैच बीच में या शुरू होने के कुछ समय बाद रद्द होता है, तो उसके रिफंड के लिए कुछ शर्ते हैं-
- खराब मौसम की वजह से 15 ओवर या उससे कम ओवर का गेम होने तक मैच रद्द होने की स्थिति में पूरा रिफंड मिलता है.
- 15.1 ओवर से 29.5 ओवर तक अगर खराब मौसम की वजह से मैच रद्द होता है तो 50 फीसदी रिफंड मिलता है.
- अगर किसी मैच में 30 ओवर का गेम खेला जाता है तो किसी तरह का रिफंड नहीं होता है.
कैसे मिलती है रिफंड की रकम?
ICC की 'रेन पॉलिसी' के मुताबिक, “अगर आपने ऑफिशियल ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की टिकट वेबसाइट से टिकट खरीदा है, तो आपका रिफंड ऑटोमेटिकली 28 दिनों के भीतर आ जाएगा. रिफंड की रकम आपके द्वारा टिकट खरीदने वाले कार्ड में क्रेडिट कर दी जाएगी.”
रिफंड से क्या ICC को होता है नुकसान?
बारिश होने की स्थिति में टिकट के पैसे वापस करने पर भी आईसीसी को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होता है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल रेन इंश्योरेंस कवर से प्रोटेक्टेड है. इसका मतलब यह है कि टिकट खरीदने वालों को रिफंड करने के लिए जरूरी रकम की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)