ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेज: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश के कारण खेल रद्द, ऑस्ट्रेलिया-80/4

लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन भी बारिश के कारण रद्द हो गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉडर्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश के कारण वक्त से पहले ही रोकना पड़ा. शुक्रवार 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की पारी में सिर्फ पहले सेशन का ही खेल हो सका. लंच के बाद लगातार हो रही बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो सका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 80 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए. मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड से 178 रन पीछे है. पहले मैच के हीरो स्टीव स्मिथ 13 और मैथ्यू वेड (0) अभी विकेट पर हैं.

इससे पहले 14 अगस्त को टेस्ट मैच का पहला दिन भी बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. दूसरे दिन ही मैच का टॉस हुआ और इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 258 रन पर खत्म हो गई थी.

अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 60 के कुल स्कोर पर कैमरून बैनक्रॉफ्ट का विकेट खो दिया. बैनक्रॉफ्ट पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पहला टेस्ट विकेट बने.

क्रिस वोक्स ने अगले ओवर में उस्मान ख्वाजा की 36 रनों की पारी का अंत किया. इसके बाद ब्रॉड ने 71 के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड को आउट कर आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा दिया. ब्रॉड ने इससे पहले गुरूवार को डेविड वॉर्नर का भी विकेट लिया था.

अब ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ और वेड से उम्मीदें हैं. इन दोनों ने बर्मिघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाए थे और बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत किया था.

इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड दो विकेट ले चुके हैं. आर्चर और वोक्स को एक-एक सफलता मिली है.

इस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया था. दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम आखिरी सत्र के खत्म होने से कुछ देर पहले ऑल आउट हो गई थी. इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोर सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्‍स ने बनाया था, जिन्होंने 53 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 52 रनों की पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×