ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद भिड़े फैंस, कुर्सियां फेंकी, जमकर हुई मारपीट

मैदान पर हुई झड़प को अंपायर और खिलाड़ियों की सूझबुझ से रोक लिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद फैंस ने खूब बवाल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़े, फिर मैच खत्म होने के बाद स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो बाद में स्टैंड्स में भी मारपीट में बदल गया.

आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच मारपीट की नौबत 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच इतना रोमांचक रहा कि कोई भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सका. मैच के आखिरी दो ओवेरों में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. गेंद फरीद अहमद के हाथ में थी और बल्लेबाजी पर एक तरफ आसिफ अली जमे हुए थे.

ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ अली ने शानदार छक्का जड़ दिया, जिसके अगली ही गेंद पर फरीद ने आसिफ को आउट कर दिया. इसके बाद आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी.

स्टैंड्स में भिड़े दर्शक 

मैदान पर हुई झड़प को अंपायर और खिलाड़ियों की सूझबुझ से रोक लिया गया. लेकिन मैच खत्म होते ही स्टैंड्स किसी अखाड़े में तब्दील हो गया. स्टैंड में बैठे दोनों देशों के दर्शकों के बीच जमकर लात-घूसे चले.

मैच खत्म होने के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दर्शकों को स्टैंड में लगी कुर्सियों को उखाड़कर एक दूसरे पर ​फेंकते हुए देखा जा सकता है.

इस घटना ने क्रिकेट के खेल को शर्मसार कर दिया है. हालांकि, इस घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि स्टैंड्स में सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं थे और अगर थे तो इस घटना को रोकने के लिए कोई प्रयास क्यों नहीं किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×