विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पडा.
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कंगारू बल्लेबाज 40.5 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गए और साउथ अफ्रीका 134 रनों से ये मैच जीत गया.
साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक जड़ा तो गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया 9वें स्थान पर चला गया.
आइए देखते हैं क्या रही पूरे मैच की कहानी.
पूरे मैच की कहानी
311 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पहला और दूसरा विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा. डेविड मिलर और मिचल मार्श 13 और 7 रन बनाकर आउट हो गए. स्टीव स्मिथ भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 19 रन बनाकर चलते बने. जॉश इंग्लिस (5 रन), ग्लेन मैक्सवेल (3 रन) और मार्कस स्टोयनिस (5 रन) दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच पाए.
सिर्फ 65 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापिस लौट गई. कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को पैर नहीं जमाने दिए.
मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने मिचेल स्टार्क (27) के साथ मिलकर कोशिश की, लेकिन टीम पर से दबाव नहीं हटा सके. अंत में कप्तान पैट कमिंस ने भी जोर लगाया. उन्होंने 22 रनों की पारी खेली. अंत में खिलाड़ियों ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश जरूर की, लेकिन फिर भी 134 रनों से हार का समना करना पड़ा.
साउथ अफ्रीका ने दिया था 312 का लक्ष्य
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका के ओपनर्स ने अपनी टीम को शानदार शतक जमाया. क्विंटन डि कॉक ने 106 रनों की पारी खेली. उनके और कप्तान टेंबा बावुमा के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली.
बावुमा (35 रन) के रूप में पहला विकेट 20वें ओवर में गिरा. एडम मार्करम ने भी 56 रनों की पारी खेली. रस्सी वान डेर डुसेन (26), हेनरी क्लासेन (29), डेविड मिलर (17) और मार्को जैनसन (26) ने टीम के लिए छोटे-छोटे योगदान दिए.
साउथ अफ्रीका के लिए ये इस विश्व कप की दूसरी जीत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)