खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड आज लंदन के लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड पॉइंट टैली में चौथे स्थान पर काबिज है. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अब अंतिम-4 में अपनी जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे.
इंग्लैंड के लिए हालांकि यह काम आसान नहीं होगा, क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत का सामना करना होगा. पिछले 27 सालों में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
AUS vs ENG Live Cricket Score: कब, कहां और कैसे देखें Online?
- कब होगा मैच: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच 25 जून 2019 को खेला जाएगा.
- कहां होगा मैच: ये मैच इंग्लैंड में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा.
- कितने बजे मैच शुरू होगा: टॉस 2.30 बजे होगा. पहली इनिंग 3 बजे से शुरू होगी.
- कहां देखें: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इस मैच समेत आईसीसी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखे जा सकते हैं.
- ऑनलाइन कहां देखें: वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com और Jio TV की मोबाइल ऐप पर भी देखी जा सकती है.
टीमें (संभावित) :
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा
ये भी पढ़ें - पाक कोच बोले- भारत से मैच हारने के बाद करना चाहता था खुदकुशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)