इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
इस हार के साथ पांच बार के चैंपियन और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
इस मैच का पल-पल का अपडेट आप इस लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं.
Australia vs England World Cup 2019 Semi-Final Live
Aus vs Eng Live Score | पहली बार सेमीफाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन पहली बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 7 बार जीत के साथ फाइनल में पहुंचा था, जिसमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ खिताब हासिल किया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Aus vs Eng Live Score | ये है जीत वाला चौका
मॉर्गन के इस चौके के साथ ही इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.
Aus vs Eng Live Score | ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड
मॉर्गन ने बेहरनडॉर्फ की गेंद पर चौका जड़कर इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी है. ये इंग्लैंड की 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड कप में पहली जीत है.
Aus vs Eng Live Score | रूट-मॉर्गन की 50 रन की साझेदारी, 200 के पार इंग्लैंड
इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार हो गया है और अब टीम एक ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब है. जो रूट और कप्तान ऑयन मॉर्गन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है.