भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं जीती बल्कि क्रिकेट पंसद करने वालों का दिल भी जीता है. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. 33 साल बाद किसी टीम ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश से लेकर दुनिया तक लोग तारीफ कर रहे हैं. खेल जगत से लेकर राजनीति तक तमाम दिग्गज हस्तियां टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा-
हर सेशन में हमें एक नया हीरो मिला. जब भी हमें चुनौती मिली हमने और बेहतर प्रदर्शन किया.
बीबीसीआई अध्यक्ष सौगव गांगुली ने भी ट्विटर पर दिया अपना रिएक्शन.
भारत के दिग्गज स्पिनर रह चुके कुंबले ने टीम इंडिया के चरित्र और स्किल की तारीफ की.
एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने इस ऐतिहासिक जीत पर लिखा कि- अजिंक्य रहाने ने बेहतरीन नेतृत्व किया. युवाओं पर भरोसा जताया और पुजारा ने फिर से अपने ठोस खेल का फिर प्रदर्शन किया. भारतीय बॉलिंग यूनिट के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई दी.
राजनीतिक जगत से भी लगा बधाईयों का तातां
कोहली ने लिखा- क्या जीत है!
गिल और पंत ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल. रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन ही बना सके. इसके बाद पुजारा और गिल के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली. गिल ने 91 रन और पुजारा ने 56 रन बनाए. कप्तान रहाने कुछ खास नहीं कर सके और 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेलीऔर करीब 80 रन ठोक डाले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)