ADVERTISEMENTREMOVE AD

AUSW vs SAW T20 World Cup Final 2023 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां, कैसे देखें

ICC World Cup 2023: हम आपकों बता रहें इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख पाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Women T20 World Cup Final 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (26 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार छठी बार फाइनल में जगह बनाई है. यानि इस महा मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. हम आपकों बता रहें इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AUS-W vs SA-W, T20 World Cup Final 2023

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल कब खेला जाएगा ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 विश्व कप फाइनल कहां खेला जाएगा ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका विमेंस टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकेंगे ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप मैच मोबइल पर यहां देखा जा सकता है.

जिन लोगों के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का मजा लें सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AUSW vs SAW, T20 World Cup Final: संभावित टीम

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी एलिस पैरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम.

साउथ अफ्रीका की महिला टीम: सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×