ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड फायरिंगः मौत के मुंह से निकली बांग्लादेश टीम की आपबीती

जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंची थी बांग्लादेश की टीम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित एक मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खैर ये रही, कि इस हमले में बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई.

दरअसल, बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है. शुक्रवार को बांग्लादेश की टीम जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी, कि पूरा परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. समय रहते ही पूरी टीम उल्टे पांव बस में लौट आई. इस हमले को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं. हमले की वजह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंची थी बांग्लादेश की टीम

जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंची थी बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था. जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा-

‘पूरी टीम सुरक्षित है, लेकिन वे सदमे में हैं. हमने टीम से होटल में रहने को कहा है.’
0

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सुनाई आपबीती

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर सभी को मस्जिद में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हमले के समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मस्जिद के पास मौजूद थे, लेकिन वह घटनास्थल से सुरक्षित निकले में कामयाब रहे.

इकबाल ने ट्वीट किया, "पूरी टीम को सक्रिय हमलावरों से बचा लिया गया. यह बहुत डरावना अनुभव रहा और हमारे लिए दुआएं करते रहिए."

‘दोबारा नहीं देखना चाहते ऐसी घटना’

टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, "अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह ने आज क्राइस्टचर्च के मस्जिद में हुई गोलीबारी के दौरान हमें बचा लिया..हम बहुत भाग्यशाली हैं. हम दोबारा ऐसी घटना होते नहीं देखना चाहते हैं...हमारे लिए दुआ करें."

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया.

रिचर्डसन ने कहा, "क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है."

गोलीबारी अल नूर और लिनवुड मस्जिद में हुई. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने इस घटना को "न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक" बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रद्द किया गया तीसरा टेस्ट

हमले के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2009 में बाल-बाल बची थी श्रीलंका की क्रिकेट टीम

ये पहला मौका नहीं है, जब किसी आतंकी हमले की वजह से किसी देश में क्रिकेट दौरा रद्द हुआ है. इससे पहले साल 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम आतंकी हमले में बाल-बाल बची थी. साल 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई हुई थी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 1 मार्च से शुरू हुआ. मैच के तीसरे दिन 3 मार्च को श्रीलंका की टीम बस में सवार होकर होटल से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के लिए निकली थी. इसी दौरान रास्ते में आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान महेला जयवर्धने, उपकप्तान कुमार संगाकारा समेत 6 खिलाड़ी जख्मी हो गए थे.

टीम के साथ मौजूद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को जबाब दिया. हमलावरों ने टीम की बस पर रॉकेट लॉन्चर भी दागा, लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की किस्मत अच्छी थी और ये निशाना चूक गया. जैसे-तैसे बचते-बचाते श्रीलंकाई टीम स्टेडियम पंहुची. हमले के बाद श्रीलंका सरकार ने तुरंत अपनी क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर वापस बुला लिया था.इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें