ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI चेयरमैन सौरव गांगुली को अहम जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष

सौरव से पहले इस पद पर भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) को आईसीसी में एक बड़ा और अहम पद मिला है. सौरव गांगुली को आईसीसी (ICC) पुरूष क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सौरव से पहले इस पद पर भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले थे. अनिल ने 2012 में नियुक्त होने के बाद से कार्यकाल में अपनी सेवा दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘मुझे ICC पुरुष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर खुशी हो रही है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दादा को मिली नई जिम्मेदारी

आईसीसी अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और बाद में एक प्रशासक के रूप में सौरव गांगुली का अनुभव हमें आगे बढ़ने के लिए अपने क्रिकेट फैसलों को आकार देने में मदद करेगा. मैं पिछले नौ सालों में अनिल के उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें डीआरएस के अधिक नियमित और लगातार आवेदन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खेल में सुधार और संदिग्ध गेंदबाजी क्रियाओं को संबोधित करने के लिए एक मजबूत प्रक्रिया शामिल है.

गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वो आईसीसी की क्रिकेट कमिटी में ऑब्जर्वर के पद पर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×