ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI-IPL टीम मालिकों की बैठक, मैचों की संख्या घटाने पर हुई चर्चा

BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL को टालने का फैसला किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद बीसीसीआई और सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच मुंबई में एक बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. शनिवार 14 मार्च को हुई इस बैठक में IPL को आयोजित करने के लिए मैचों की संख्या में कटौती करने पर भी चर्चा की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने शुक्रवार 13 मार्च को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी रद्द कर दी.

बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा,

‘‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था.’’

सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी.

किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा,

‘‘बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं. ’’

बैठक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाह रुख खान ने ट्वीट कर कहा कि दर्शकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. शाह रुख ने साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही वायरस का असर घटेगा और आईपीएल शुरू होगा.

भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये. इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिये.

कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×