भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर व पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार, 23 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले हैं. उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. बेदी साहब के निधन पर खेल, राजनीति से लेकर फिल्म जगत के भी सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. देखिए सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए किसने क्या कहा.
बिशन सिंह बेदी ने स्पिन की कला को विकसित किया- राष्ट्रपति
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर दुख जताया और कहा कि बिशन सिंह बेदी के निधन से देश ने अपने सबसे महान खेल आइकनों में से एक खो दिया है. उन्होंने कहा,
"बिशन सिंह बेदी उन चंद लोगों में से थे, जिन्होंने स्पिन गेंदबाजी को एक कला के रूप में विकसित किया. उन्होंने क्रिकेट और क्रिकेटरों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. क्रिकेट जगत में उनका बहुत सम्मान था. मैं उनके परिवार के सदस्यों, क्रिकेट प्रेमियों के बड़े समुदाय और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं."
राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख
पीएम मोदी ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध क्रिकेटर श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं. वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति."
केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. बेदी जी न केवल क्रिकेट जगत में अपने योगदान के कारण बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले कुशल गेंदबाजी के उस्ताद के रूप में भी हमारी यादों में जीवित रहेंगे.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर दुख जताते हुए कहा,
"भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और मैदान पर उनकी कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिलें."
क्रिकेट जगत के लोगों की प्रतिक्रियाएं
बिशन सिंह बेदी के निधन पर क्रिकेट जगत के मौजूदा और पूर्व सितारों ने अपने-अपने शब्दों में उन्हें याद किया. सुरेश रैना ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट के दिग्गज श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. खेल पर उनका प्रभाव अतुलनीय है और इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है".
महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा, "स्पिन के सरदार नहीं रहे. श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर से दुखी हूं. वे हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. शांति."
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी जी के उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे.
मोहम्मद सिराज ने श्रद्धांजली देते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज. RIP बिशन सिंह बेदी सर. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
सिनेमा जगत के लोगों की प्रतिक्रियाएं
भारतीय सिनेमा में बड़े नामों में से एक सुनील शेट्टी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "स्पिन दिग्गज बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक ऐसा व्यक्ति जिसे न केवल उसकी क्रिकेट प्रतिभा के लिए, बल्कि उसके दिल में मौजूद ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के लिए भी सराहा जाता था. वह खेल के सच्चे उस्ताद थे और कई लोगों के लिए प्रेरणा थे."
संजय दत्त ने कहा, "क्रिकेट ने आज एक किवदंती खो दी है, लेकिन बिशन सिंह बेदी जी द्वारा बनाई गई यादें और क्षण हमेशा जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और पूरे क्रिकेट समुदाय के साथ हैं, क्योंकि हम इस गहन क्षति पर शोक मना रहे हैं".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)