देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दरकिनार कर दिया है. गांगुली ने एक बार फिर दोहराया है कि IPL को टाला नहीं जाएगा और ये अपने तय समय पर ही होगी.
IPL के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.
गांगुली ने इससे पहले भी IPL को टाले जाने की बातों से इंकार कर दिया था, लेकिन सोमवार 9 मार्च को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लीग को टाले जाने पर चर्चा चल रही है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा-
“जब भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, तो (बीमारी के) फैलने का खतरा हमेशा होता है. इस तरह के इवेंट्स बाद में भी आयोजित हो सकते हैं. इसलिए चर्चा चल रही है कि क्या आईपीएल को टाला जाना चाहिए.”
भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 43 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 3 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इस बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भरोसा दिलाया है कि लीग का आयोजन अपने तय समय पर होगा और हर तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. इंडिया टुडे से बात करते हुए गांगुली ने कहा-
“IPL बिल्कुल होगा और BCCI सभी तरह की सुरक्षा का इंतजाम करेगी.”
बीसीसीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच इसको लेकर अभी चर्चा होनी बाकी है. बोर्ड के अधिकारी मंत्रालय के अधिकारियों से इस सप्ताह बात कर सकते हैं, जिसके बाद आगे के कदम पर फैसला लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)