कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी आईपीएल के होने की संभावना कम दिख रही है. BCCI अब अक्टूबर-नवंबर में इस लीग को आयोजित कराने पर सोच रही है, लेकिन यह तभी संभव है जब इस साल के अंत में होने वाला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो.
ऑस्ट्रेलिया में 6 महीने का लॉकडाउन
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है लेकिन यह तभी मुमकिन है जब इस समय होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित हो.
उन्होंने कहा, "इस समय सीमाओं पर प्रतिबंध है. आस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए अपने आप को बंद कर लिया है. इससे स्थिति बदल सकती है. ब्रिटेन भी इसे लागू कर सकता है. हमें अभी भी समझना है कि भारतीय सरकार अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को बंद रखने के संबंध में क्या फैसला लेती है. इस स्थिति में अक्टूबर-नवंबर ही एक सुरक्षित समय लगता है, लेकिन इस समय टी-20 विश्व कप होगा."
अधिकारी ने कहा,
“अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर विश्व कप स्थगित करती है, तभी हम अक्टूबर-नवंबर में इसके बारे में सोच सकते हैं क्योंकि अगर मान लीजिए की सभी देशों ने अभी से छह महीने का लॉकडाउन कर दिया तो वो अक्टूबर में खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके लिए कोरोनावायस का रुकना जरूरी है और चीजें इंसान के काबू में आना जरूरी है.”
वर्ल्ड कप पर अभी कोई चर्चा नहीं
अधिकारी ने कहा कि अगर इस बार टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो उसे सिर्फ 2022 में ही आयोजित किया जा सकेगा. अधिकारी ने कहा,
“आईसीसी के लिए विश्व कप स्थगित करना भी अंतिम विकल्प होगा क्योंकि विश्व कप को 2020 से 2022 में ले जाना होगा क्योंकि 2021 में कोई जगह नहीं है. इसलिए इस समय यह सबकुछ काफी दूर की बात है, लेकिन हां, आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर के समय की बात की गई है.”
2021 में पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय है, जो भारत में खेला जाना है. ऐसे में 2022 में ही वर्ल्ड कप के लिए जगह बन पाएगी.
इस संबंध में जब आईसीसी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "टी-20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं की गई है, इसे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ही आयोजित किया जाएगा."
दुनियाभर में कोरोना का कहर
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस से 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 35 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
अमेरिका में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. वहीं इटली में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जो दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है. इटली में भी 1 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)