मोहम्मद शमी ने साउथैंप्टन में इतिहास रचते हुए भारत को रोमांचक मैच में अफगानिस्तान पर 11 रन से जीत दिलाई. शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान को 213 रन पर ऑलआउट कर दिया. सिर्फ 224 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई और अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा.
शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी.
भारत के 224 रन के छोटे से स्कोर के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शमी ने 20 के स्कोर पर ही पहला झटका दिया और हजरतुल्लाह जाजई को बोल्ड कर दिया.
हालांकि फिर गुलबदीन नाइब और रहमत शाह ने मिलकर पारी को संभाला और 44 रन जोड़े. यहीं पर हार्दिक पांड्या ने नाइब को 27 रन पर आउट कर भारत को सफलता दिलाई
इसके बाद फिर रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहिदी ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. दोनों की पार्टनरशिप बड़ी हो रही थी. इसी वक्त कोहली ने बुमराह को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया और बुमराह ने दूसरे ही ओवर में रहमत शाह और शाहिदी को आउट कर भारत की वापसी कराई.
हालांकि मोहम्मद नबी एक छोर से डटे रहे और उन्होंने पहले नजीबुल्लाह जादरान (21) और फिर राशिद खान (14) के साथ मिलकर छोटी-छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप की. हालांकि पांड्या और चहल ने इन दोनों को आउट कर फिर से मैच को रोमांचक बना दिया.
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर थे मोहम्मद नबी, जबकि गेंदबाजी के लिए आए मोहम्मद शमी. शमी की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ा और लक्ष्य के और करीब पहुंचे.
हालांकि तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर नबी हार्दिक पांड्या के हाथों कैच हो गए. नबी ने बेहतरीन पारी खेली और 52 रन बनाए. शमी ने अगली 2 गेंद पर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत को रोमांचक जीत दिलाई.
शमी ने मैच में 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह, चहल और पांड्या ने 2-2 विकेट लिए. अफगानिस्तान के लिए नबी ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.
इस जीत के साथ भारत के 9 प्वाइंट्स हो गए हैं और टीम टेबल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
भारत की खराब शुरुआत
इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया और घायल भुवनेश्वर की जगह शमी को मौका दिया गया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवे ओवर में ही युवा लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भारत को पहला झटका दे दिया. लगातार 3 मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके रोहित शर्मा, मुजीब के गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित सिर्फ 1 रन बना पाए.
इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 60 गेंदों में 57 रन जोड़े. .यहीं पर 15वें ओवर में मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में राहुल गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए और ऊपरी किनारा लेकर गेंद गली के फील्डर के हाथ में गिर गई. हजरत जाजई ने आसान कैच लिया. राहुल सिर्फ 30 रन बना सके
कोहली की एक और फिफ्टी
वर्ल्ड कप में पहली बार विजय शंकर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला. शंकर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और कोहली के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया.
इस बीच विराट ने अपना 52वां वनडे अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही विराट का इस वर्ल्ड कप में ये लगातार तीसरा अर्धशतक भी था. दोनों ने मिलकर 58 रन जोड़े. शंकर जब अच्छे टच में लग रहे थे, तभी 27वें ओवर की पहली गेंद पर रहमत शाह ने उन्हें LBW कर दिया. शंकर ने 29 रन बनाए.
धोनी और जाधव ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए धीमी रफ्तार से 57 रन जोड़े. आखिरी ओवरों में रनरेट बढ़ाने की कोशिश में धोनी राशिद की गेंद पर स्टंप हो गए. धोनी ने सिर्फ 28 रन बनाए.
आखिरी ओवरों में भी भारतीय टीम तेजी से रन नहीं बना सकी और हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं कर सके. केदार जाधव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब ने 2-2, जबकि रहमत शाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और आफताब आलम को 1-1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)