ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर अब हुए भारत के मैच रद्द तो हो जाएगा करोड़ों का नुकसान

भारत और न्यूजीलैंड समेत 4 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में कुछ रोमांचक मुकाबलों ने फैंस का जोश बढ़ा दिया है. लेकिन कुछ दिन पहले तक फैंस को काफी निराशा झेलनी पड़ रही थी और उसका कारण था लगातार हो रही बारिश. भारत का भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

ऐसे में जहां टीम इंडिया के फैंस आगे बारिश से मैच रद्द न होने की दुआएं मांग रहे होंगे, तो वहीं अब उनको साथ मिल गया है बीमा कंपनियों का. अगर वर्ल्ड कप में भारत के बाकी के मैच बारिश से रद्द होते हैं, तो इन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हो सकता है 100 करोड़ रुपये का नुकसान

भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अभी चार और मैच खेलने हैं. बीमा कंपनियां चाहती हैं कि इन मैचों के दौरान वर्षा नहीं हो, क्योंकि मैच के रद्द होने या बाधित होने पर उनकी आर्थिक देनदारी होती है.

भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अभी चार और मैच खेलने हैं. बीमा कंपनियां चाहती हैं कि इन मैचों के दौरान वर्षा नहीं हो, क्योंकि मैच के रद्द होने या बाधित होने पर उनकी आर्थिक देनदारी होती है.

भारत की बीमा कंपनियों पर अब भी बारिश की वजह से 100 करोड़ रुपये का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में भी बरसात की खलल की आशंका है. इस वर्ल्डकप में अब तक चार मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का एक मैच भी था.

सूत्रों के मुताबिक भारतीय बाजार का करीब 150 करोड़ का जोखिम कवर है. इनमें कई बीमा कंपनियों का हिस्सा है. न्यू इंडिया इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस जैसी बड़ी कंपनियां आम तौर पर ये बीमा कवर उपलब्ध कराती हैं.

इनको मिलता है बीमा कवर

यह कवर मुख्य तौर पर प्रसारकों के लिये होता है जो कि प्रसारण अधिकारों के लिये आईसीसी को अग्रिम भुगतान करते हैं.

यदि मैच होता है तो बीमा कंपनियों की कोई देनदारी नहीं बनती है, लेकिन मैच में रुकावट आने पर या बारिश के कारण मैच नहीं होने की स्थिति में इसका विज्ञापन पर असर पड़ता है और प्रसारणकर्ताओं को कमाई में नुकसान होता है.

भारतीय टीम को 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ, 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ और फिर 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ अपने लीग मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×