ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK Vs PBKS: चेन्नई की पंजाब पर आसान जीत, दीपक चाहर का कमाल

पंजाब की टीम ने दिया था 107 रनों का छोटा टारगेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने दूसरे मुकाबले में एक आसान जीत दर्ज कर ली है. चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई, टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. इसके बाद शाहरुख खान के बल्ले से 47 रन निकले, जिनकी मदद से पंजाब ने कुल 106 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी धोनी ब्रिगेड ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपरकिंग्स की पहली जीत

मोइन अली ने 31 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. फाफ ने 33 गेंदों पर तीन चौकेऔर एक छक्का लगाया. सुपर किंग्स ने मोइन के अलावा रितुराज गायकवाड (5), सुरेश रैना (8) और अंबाती रायडू (0) का विकेट गंवाया. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.

सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है. उसने दिल्ली के हाथों पहले मैच में मिली सात विकेट की हार से उबरते हुए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया. धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×