ADVERTISEMENTREMOVE AD

शमी की गेंदबाजी का असर, टिप्स के लिए पहुंचे बांग्लादेशी गेंदबाज

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम के तेज गेंदबाज अबु जायेद ने भारत के मोहम्मद शमी से गुलाबी गेंद को लेकर टिप्स लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जायेद ने बांग्लादेश के लिए दमदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने विराट कोहली का खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था और चेतेश्वर पुजारा सहित कुल चार विकेट निकाले थे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जायेद के हवाले से लिखा है,

“मैंने कल (शनिवार) को शमी से बात की. मुझमें और शमी भाई में कुछ समानताएं हैं क्योंकि हम दोनों सीम का इस्तेमाल करते हैं. मैंने उन्हें कई बार गेंदबाजी करते हुए देखा है और वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया है.”

जायेद ने कहा कि वो भी शमी के जैसे गेंदबाजी कर सकते हैं. जायेद ने कहा- “मैंने उनकी लंबाई और अपनी लंबाई की तुलना की और यह जानने की कोशिश की कि क्या वो मुझसे लंबे हैं या हम दोनों की लंबाई बराबरी की है. तब मुझे पता चला की मैं उनके जैसी गेंदबाजी कर सकता हूं."

घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल की टीम से खेलने वाले शमी गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेल चुके हैं. सौरव गांगुली के बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए बंगाल की स्थानीय लीग में गुलाबी गेंद से मुकाबले कराए थे और उस दौरान शमी ने गुलाबी गेंदों का इस्तेमाल किया था.

0

शमी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में हुए पहले टेस्ट में भी शमी ने अपना जलवा दिखाया. पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई थी.

वहीं पहले टेस्ट में जायेद के प्रदर्शन से बांग्लादेशी टीम की उम्मीदें बढ़ी हैं और वो उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×