ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी को बदलना होगा ग्लव्स, BCCI के आग्रह के बावजूद ICC का फरमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में धोनी को बिना चिन्ह वाले ग्लव्स पहनने होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफ कर दिया है कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर चिन्ह नहीं लगा पाएंगे. आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीई) की अपील पर चर्चा के बाद ये फैसला लिया है.

आईसीसी ने बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि धोनी के ग्लव्स में बना चिन्ह, उसके नियमों के खिलाफ है और इसलिए वर्ल्ड कप के दौरान इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी ने बीसीसीआई को भेजे अपने जवाब में कहा है कि आईसीसी के इवेंट्स में कोई भी खिलाड़ी अपने कपड़ों या खेल के सामान पर कोई भी पर्सनल मैसेज नहीं लगा सकता.

“धोनी के ग्लव्स पर बना चिन्ह पर्सनल मैसेज है, जो ICC के नियमों के खिलाफ है. नियम के मुताबिक आईसीसी इवेंट में किसी भी खिलाड़ी को अपने कपड़ों या क्रिकेट के सामान में कोई भी पर्सनल मैसेज लगाने की इजाजत नहीं है.”
ICC का बयान

इसके साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा कि विकेटकीपर के ग्लव्स के लिए जो नियम हैं, उसके हिसाब से भी ये लोगो सही नहीं है. दोनों ग्लव में सिर्फ निर्माता के 2 लोगो लग सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह का लोगो नहीं लगाया जा सकता.

BCCI ने की थी अपील

धोनी ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर पैरा स्पेशल फोर्स का ‘बलिदान’ चिन्ह लगाया हुआ था. इसके बाद आईसीसी ने इस चिन्ह को हटवाने के लिए बीसीसीआई से अपील की थी.

आईसीसी की अपील के बाद इस पर काफी बवाल मचा और देश भर के क्रिकेट फैंस ने आईसीसी को खूब खरी खोटी सुनाई. साथ ही बीसीसीआई से अपील भी की कि आईसीसी के आगे न झुके.

बवाल बढ़ता देख शुक्रवार को बीसीसीआई ने मुंबई में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें इस पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि वो आईसीसी से इसे न हटाने की मांग करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×