ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेनिस बॉल क्रिकेट है धोनी की तूफानी स्टंपिंग का राज

धोनी ने रविंद्र जड़ेजा के ओवर में मौरिस और अय्यर को स्टंप आउट कर दिया था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मैच में बुधवार को चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन से करारी हार दी. चेन्नई के 179 रन के जवाब में दिल्ली सिर्फ 99 रन पर ऑल आउट हो गई. चेन्नई के स्पिनर्स इमरान ताहिर और रविंद्र जड़ेजा ने दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए पिच पर रहना मुश्किल कर दिया.

हालांकि, मैच के हीरो चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी रहे. धोनी ने सिर्फ 22 बॉल पर 44 रन बनाए, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा एक ही ओवर में धोनी की 2 स्टंपिंग की रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेनिस बॉल क्रिकेट से मिली स्टंपिंग में मदद

धोनी की स्टंपिंग से दुनिया वाकिफ है. बल्लेबाज का पैर हवा में पहुंचता नहीं है कि धोनी के हाथ तेजी से स्टंप पर टूट पड़ते हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के खिलाफ भी दिखा, जब धोनी ने 12वें ओवर की चौथी और छठवीं गेंद पर क्रिस मौरिस और श्रेयस अय्यर को स्टंप आउट कर दिया.

मैच के बाद धोनी ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने के कारण उनकी स्टंपिंग इस स्तर की हुई है.

“मुझे लगता है ये टेनिस बॉल क्रिकेट से हो पाया है. फिर भी आपको अपने बेसिक्स सही रखने पड़ते हैं और फिर इस लेवल तक पहुंच सकते हैं. आप सिर्फ वही करते रहेंगे, तो गलतियां होंगी. इसलिए बेसिक्स सबसे जरूरीहैं.”
एमएस धोनी

धोनी इस सीजन में अब तक 5 स्टंपिंग कर चुके हैं, जो सबसे ज्यादा है. धोनी के अलावा दिल्ली के विकेट कीपर ऋषभ पंत भी 5 स्टंपिंग कर चुके हैं.

0

ऋषभ ने की धोनी की मदद

मैच के आखिरी ओवर के बारे में बताते हुए धोनी ने कहा कि उन्होंने ऋषभ की गलती का फायदा उठाया और सिंगल लिया और फिर आखिरी दो गेंद पर 2 छक्के जड़कर स्कोर 179 तक पहुंचाया.

“रायडू के लिए बॉल को हिट करना मुश्किल था, क्योंकि वो उसी वक्त क्रीज पर आए थे. ऐसे में ऋषभ पंत ने मेरी मदद की. उन्होंने अपना ग्लव नहीं उतारा था और इससे मुझे बाई का रन लेने में मदद मिली. अगर आप काफी देर से खेल रहे हो तो आप बॉल को अच्छे से हिट कर सकते हो.”
एमएस धोनी

दिल्ली पर जीत के साथ ही चेन्नई 18 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली 16 प्वाइंट्स पर ही बनी है और दूसरे स्थान पर आ गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×