ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने वनडे में छुआ 10 हजार रनों का आंकड़ा, बने 5वें बल्लेबाज

धोनी भारत की तरफ खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में 10,000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत को दो वर्ल्डकप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धोनी भारत की तरफ खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में 10,000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में धोनी ने अपने 10 हजार रन पूरे किए. इस मैच से पहले वह वनडे में अपने 10 हजार रनों से सिर्फ 1 ही रन दूर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे तो धोनी ने वनडे में 10 हजार रनों का आंकड़ा 2017 में ही छू लिया था. इंग्लैंड दौरे पर उनके वनडे 10 हजार रन पूरे हो चुके थे. लेकिन इन रनों में एशिया एकादश की तरफ से अफ्रीका एकादश के खिलाफ बनाए गए 174 रन भी शामिल थे. जिन्हें भारत की तरफ से खेलते हुए रनों में नहीं जोड़ा गया. जिसके बाद अब जाकर धोनी ने यह आंकड़ा पार किया है. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले वनडे में 51 रनों की पारी खेली.

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी ने भारत की तरफ से 330 वनडे मैचों में 49.75 की औसत से 10,050 रन बनाए हैं. जिसमें नौ शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. 

10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

धोनी भारत की तरफ से 10 हजार रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली यह आंकड़ा छू चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में नहीं दिखा करिश्मा

महेंद्र सिंह धोनी का नाम आते ही उनकी तूफानी बल्लेबाजी और टीम को कंधों पर उठाने का जज्बा सामने आता है. लेकिन पिछला साल धोनी के लिए इतना खास नहीं रहा. साल 2018 में सिर्फ औसत ही नहीं बल्कि स्ट्राइक रेट के लिहाज से भी धोनी के लिए बहुत खराब रहा. धोनी ने इस साल सिर्फ 71.42 के हल्के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. धोनी बहुत ही एग्रेसिव खिलाड़ी माने जाते हैं और डेथ ओवर्स में उनसे बढ़िया फिनिशर किसी को नहीं कहा जाता लेकिन इस साल गेंद को बाउंड्री पार करने में वो विफल ही रहे. उन्होंने अभी तक साल 2018 में केवल 19 चौके और 2 छक्के ही लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×