ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll छोड़िए, उधर इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 'खेला' कर दिया, बाथरूम में बैटर

ENG vs PAK Test Match: इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच जीता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में माहौल चुनाव का है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन एग्जिट पोल के जितनी ही रोचक एक और घटना पड़ोसी देश पाकिस्तान में घटी है.

अरे, चिंता मत करिए कोई बुरी खबर नहीं है! दरअसल इंग्लैंड ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान (Eng vs Pak) के साथ उसी के देश में 'खेला' कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है और यह जीत भी विवाद और चालाकी से भरी रही. पहले देखिए कि मैच में क्या रहा…

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास

रावलपिंडी में खेला गया इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच ऐतिहासिक हो चुका है. किसी भी पांच दिवसीय टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब इसी मैच के नाम हो गया है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के रनों को जोड़ दें तो इस मैच में कुल 1768 रन बने.

इंग्लैंड ने इस मैच में पहली पारी में 657 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम 579 रन ही बना सकी. दोबारा बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने 264 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य मिला.
ENG vs PAK Test Match: इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच जीता.

शऊद शकील ने अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाया.

क्रिकबज/ट्विटर

यहां तक लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में काफी आगे है, शायद आसानी से जीत भी जाए, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आखिरी पारी में थोड़ी हिम्मत दिखाई. पहले मोहम्मद रिजवान और शऊद शकील ने टीम के लिए शानदार साझेदारी की. अजहर अली और आगा सलमान की जोड़ी ने भी 61 रन जोड़े. यहां लग रहा था कि पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन 259 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा और फिर 9 रनों के भीतर ही टीम के आखिरी 5 बल्लेबाज आउट हो गए.

0

पाकिस्तान का ड्रामा भी किसी काम न आया

मैच को किसी तरह ड्रॉ कराने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आखिरी दिन समय बर्बाद करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन ये सब उनके किसी काम न आया.

पहले जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तय समय से ज्यादा वक्त गुजार दिया. हालांकि हद तब हो गई जब मोहम्मद अली वॉशरूम चले गए और मैदान पर लौटने में देर लगा दी.

पाकिस्तान के बल्लेबाज नसीम शाह आखिरी ओवर में दस्ताने बदलने लगे ताकि किसी तरह समय निकल जाए.

पाकिस्तान के बल्लेबाज खराब लाइटिंग की भी शिकायत करने लगे, इसपर इंग्लैंड के कप्तान ने तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर्स को लगा दिया. कुल मिलाकर कहें तो पाकिस्तान का कोई भी ड्रामा उन्हें हार से बचा नहीं पाया और 74 रनों से उसकी हार हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×