इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
इस हार के साथ पांच बार के चैंपियन और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
इसके साथ ही 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलेगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में से किसी ने वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
कप्तान ऑयन मॉर्गन(45) और जो रूट(49) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर 1992 के बाद ये पहली जीत है.
ऑस्ट्रेलिया के 223 रन के जवाब में ओपनर जेसन रॉय ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. रॉय ने ओपनर जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर सिर्फ 17.2 ओवरों में ही 124 रन जोड़ डाले. बेयरस्टो 34 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए.
कुछ ही देर में जेसन रॉय भी 85 रन बनाकर आउट हो गए. रॉय ने सिर्फ 65 गेंद में 9 चौके और 5 छक्के जड़कर 85 रन बनाए. इसके बाद रूट और मॉर्गन ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)