ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरसों बाद फाइनल में इंग्लैंड, दिग्गज बोले- ‘लॉर्ड्स का इंतजार है’

14 जुलाई को फाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप खिताब की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक इंग्लैंड ने अपने सपने को सच करने की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है. एजबेस्टन में हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बना ली.

1992 के बाद इंग्लैंड पहली बार फाइनल में पहुंचा है. ये इंग्लैंड का चौथा वर्ल्ड कप फाइनल होगा. ऑस्ट्रेलिया के 7 फाइनल के बाद इंग्लैंड सबसे ज्यादा फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर ये वर्ल्ड कप में 27 साल बाद पहली जीत है. इससे पहले 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप के फाइनल में भी इंग्लैंड 1992 के बाद पहली बार पहुंचा है.

ओपनर जेसन रॉय(85), कप्तान ऑयन मॉर्गन(45) और जो रूट(49) रनों की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 224 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में ही ये जीत हासिल कर ली.

14 जुलाई को फाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में भारत को हराया था और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में 14 जुलाई को क्रिकेट जगत को नया चैंपियन मिलेगा. दोनों में से किसी भी टीम ने आजतक खिताब नहीं जीता है.

इंग्लैंड की इस जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों समेत क्रिकेट जगत ने टीम को बधाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जीत का रिकॉर्ड भी खत्म हो गया. इससे पहले 7 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और हर बार जीत के साथ फाइनल में पहुंची थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×