ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan Cricket के 'अच्छे दिन' लौट आये? ENG 17 साल बाद करेगा दौरा

England के अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज की टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करेंगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा (England tour of Pakistan) करने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से ठीक पहले आयोजित होगी. सीरीज के पहले चार मैच कराची में खेले जाएंगे. फिर बाकी के तीन मैच लाहौर में होंगे.

इंग्लैंड के इस दौरे को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में टी20 सीरीज होगी. उसके बाद इंग्लैंड की ओर टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चली जायेगी. इसके बाद टीम 3 टेस्ट मैचों के लिए दिसंबर में वापस पाकिस्तान आएगी.

न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एशिया कप की भी मेजबानी करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एशिया कप की भी मेजबानी करेगा. पाकिस्तान की टीम दो बार न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी, पहले दिसंबर जनवरी में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए और फिर अप्रैल में पांच वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम जनवरी के अंत में तीन टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान आएगी. वहीं, उसके बाद पाकिस्तान एशिया कप 2023 की भी मेजबानी करेगा. हालांकि, एशिया कप की मेजबानी को लेकर पेंच फंस सकता है.

PCB की ओर से खुशी जाहिर की गई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड की मेजबानी की घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की है, ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड की टीम 17 सालों में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है. PCB के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक जाकिर खान ने कहा,

“हमें कराची और लाहौर में सात T20I के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो मनोरंजक और रोमांचक सत्र साबित होने वाला है. इंग्लैंड शीर्ष क्रम की T20I टीमों में से एक है और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में सबसे छोटा फॉर्मेट की क्रिकेट खेलने से न केवल उन्हें बल्कि टीम प्रबंधन को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी, साथ ही दिसंबर के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टोन भी सेट किया जाएगा.”

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I: मंगलवार, 20 सितंबर (कराची)

दूसरा T20I: गुरुवार, 22 सितंबर (कराची)

तीसरा T20I: शुक्रवार, 23 सितंबर (कराची)

चौथा T20I: रविवार, 25 सितंबर (कराची)

पांचवा T20I: बुधवार, 28 सितंबर (लाहौर)

छठा T20I: शुक्रवार, 30 सितंबर (लाहौर)

सातवां T20I: रविवार, 2 अक्टूबर (लाहौर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें