ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत की खराब कीपिंग देख दर्शक चिल्लाए धोनी-धोनी,विराट को आया गुस्सा

पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रन बनाए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तिरुवनंतपुरम टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के कई कारणों में से सबसे खास रहा टीम इंडिया का कैच गिराना. भारतीय टीम ने मैच में 3 अहम कैच टपकाए. इनमें से ही एक कैच ऋषभ पंत ने छोड़ा, जिसके बाद मैदान में मौजूद फैंस ने उन्हें फिर निशाने पर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत ने भुवनेश्वर के ओवर में एविन लुइस का मुश्किल कैच छोड़ा, जिसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शक एक बार फिर पूर्व कप्तान एमएस धोनी को याद करने लगे और ‘एमएस’ ‘एमएस’ चिल्लाने लगे.

दर्शकों के इस बर्ताव ने भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खफा हुए और उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ उठाकर इशारा कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये वाकया हुआ वेस्टइंडीज की पारी के पांचवे ओवर में. भुवनेश्वर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमंस का कैच छोड़ दिया. वहीं चौथी गेंद पर लुइस के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद लेग स्टंप की ओर उछली, लेकिन ऋषभ कैच लपक नहीं पाए और बॉल उनके ग्लव्स से लगकर गिर गई.

कैच छूटते ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद फैंस पंत की हूटिंग करने लगे और धोनी का नाम लेने लगे. इसके बाद कोहली ने नाराजगी जताई, तब जाकर दर्शक शांत हुए.

0

पहले भी पंत के खिलाफ हुई थी हूटिंग

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी पंत की गलती के बाद दर्शकों ने इसी तरह धोनी को याद करते हुए पंत की हूटिंग की थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कप्तान कोहली ने पंत का समर्थन करते हुए दर्शकों के इस व्यवहार को गलत बताया था.

कोहली ने कहा था,

“अगर पंत कोई गलती करता है, तो लोग स्टेडियम में एमएस का नाम नहीं चिल्ला सकते. ये खिलाड़ी के लिए अपमानजनक है. दर्शकों को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए.”

हालांकि पंत ने इस मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर आलोचकों को जवाब दिया था. भारत की लड़खड़ाती बैटिंग के बीच पंत ने 22 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए थे और टीम को 170 रन तक पहुंचाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×