ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को बताया बच्चा,कहा-मैं उन्हे काबू कर लेता

अब्दुल रज्जाक ने 1999 से 2013 तक पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को लगता है कि अगर वह इस समय भी खेल रहे होते तो वो आसानी से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर काबू पा सकते थे. रज्जाक ने कहा कि उन्होंने कई बड़े गेंदबाजों के खिलाफ खेला है, इसलिए बुमराह से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रज्जाक ने 1999 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं. रज्जाक ने टेस्ट में 1946 रन बनाए, जबकि वनडे में 5080 रन बनाए थे.

रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा,

“मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता.”

उन्होंने कहा,

“मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता.”

रज्जाक ने हालांकि भारतीय गेंदबाज की तारीफ भी की और कहा, "बुमराह अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने काफी सुधार किया है. उनका एक्शन थोड़ा अजीब है और गेंद को सीम पर अच्छी तरह से गिराते हैं इसी कारण वह असरदार हैं."

बुमराह इस समय वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं. वह हालांकि चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और इसी कारण वह साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में नहीं उतरे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×