आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें आ रही हैं. कुछ लोग चाहते हैं धोनी अब संन्यास ले लें, वहीं कुछ लोग उनसे ऐसा ना करने की अपील कर रहे हैं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी धोनी से संन्यास ना लेने की गुजारिश कर रहे हैं.
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कैप्टन कपिल देव का मानना है कि धोनी को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए, उनके अंदर अभी क्रिकेट का जज्बा बाकी है. वह और अच्छा खेल सकते हैं. टीम इंडिया को उनकी अभी बहुत जरूरत है. बंगाली अखबार आजकल से बात करते हुए कपिल देव ने ये खुलासा किया कि उन्होंने धोनी को मोबाइल पर मैसेज कर उनसे संन्यास ना लेने की अपील की है.
कपिल ने बताया, "मैं लंदन में एक होटल में ठहरा हुआ था. मैंने अपने एक दोस्त से कॉफी लाउंज में धोनी के नंबर के बारे में पूछा. मैंने उन्हें फोन नहीं किया लेकिन मैसेज भेजे."
मैसेज में मैंने लिखा कि धोनी आपको रिटायर नहीं होना चाहिए. अपना दिमाग गर्म ना होने दें, ये एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर मैसेज है. जब मुझे 1984-85 में ईडन-गार्डन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर कर दिया गया था, तब मैं भी गुस्से में रिटायर होना चाहता था.कपिल देव, पूर्व इंडियन टीम कैप्टन
कपिल ने आगे कहा,
धोनी ने खुद ही टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. वह चाहते तो 10 और टेस्ट मैच खल सकते थे. अब 5 सेलेक्टर्स धोनी का भविष्य तय करेंगे, यह बिल्कुल नहीं स्वीकारा जा सकता. जब सचिन तेंदुलकर, सुनील गवास्कर जैसे खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो वह खुद दी तय करते हैं. मैं धोनी से गुजारिश करुंगा कि वह ठंडे दिमाग से अकेले में बैठकर सोचें कि उन्हें क्या करना है और उसके बाद फैसला लें.
कुछ दिनों पहले मशहूर गायिका लता मंगेश्कर ने भी ट्विट कर धोनी से संन्यास ना लेने का अपील की थी.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस तरह हार जाना सबको रास नहीं आ रहा. कुछ लोग धोनी को इसका जिम्मेदार मानते हैं और उनसे रिटायर होने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए बन रही टीम: धोनी आउट, कोहली को रेस्ट?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)