ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया, नटराजन-सुंदर का डेब्यू

गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. मेजबान टीम ने गुरुवार को ही अपना प्लेइंग-11 घोषित कर दिया था. विल पुकोवस्की चोटिल हैं. उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को मौका दिया गया है.
0

भारतीय टीम चार बदलाव करने को मजबूर हुई

खिलाड़ियों की चोट से बेहाल भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को चौथे टेस्ट में चार बदलाव करने को मजबूर हुई. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बल्लेबाज हनुमा विहारी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हुए हैं जबकि तमिलनाडु के टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं.

इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मैदान में उतरने का मौका मिला है.

यूएई में आयोजित आईपीएल-13 के बाद नेट बॉलर्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया लाए गए सुंदर और नटराजन के लिए यह अजीब संयोग है. नटराजन सीमित ओवरों की सीरीज में भी खेलने में सफल रहे थे.

बुमराह के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है. उन्हें लेकर पहले से ही संदेह की स्थिति थी.

अश्विन और विहारी सिडनी में भारत को ऐतिहासिक बराबरी दिलाने के दौरान चोटिल हो गए थे. जडेजा को सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी थी.

सुंदर और शार्दुल सीमित ओवर की सीरीज में खेले थे. जहां तक अग्रवाल की बात है तो वह मेलबर्न और एडिलेड टेस्ट में खेले थे लेकिन बल्ले से निराश किया था.

इस सीरीज के आंकड़ों पर गौर करें तो वे काफी चौंकाने वाले हैं. भारत ने इस सीरीज में अब तक 19 खिलाड़ियों को आजमाया है. 1961-62 सत्र के बाद यह सबसे बड़ी संख्या है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें