ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में धोनी की ‘सलाह’ के कारण नर्वस 90s का शिकार हुआ: गंभीर

गौतम गंभीर को वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी नहीं मिला था मैन ऑफ द मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का रोमांच तो सारी दुनिया को याद होगा. गौतम गंभीर के फैंस को तो खासतौर से याद होगा ही. भारत और श्रीलंका के बीत खेले गए 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बारे में टीम इंड‍िया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने खुलासा किया है. गंभीर ने बताया है कि क्यों वो अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गंभीर हमेशा से ही अपने मन की बात को खुलकर हर मंच पर कहने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. गंभीर ने अपने बयान से एक नए विवाद को पैदा किया है. दी लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्या था सवाल?

गौतम गंभीर से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था कि ‘‘वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जब आप 97 रन पर खेल रहे थे तब क्या हुआ था?’’ इसके जवाब में गंभीर ने कहा,

‘‘जब मैं 97 पर खेल रहा था तब तक मैं अपने निजी स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरे दिमाग में सिर्फ श्रीलंका का टारगेट था. जब ओवर खत्म हुआ, तो मैं और एमएस क्रीज पर थे. उन्होंने मुझसे कहा कि 3 रन रह गए हैं, बना लो 100 रन हो जाएंगे..और जब अचानक आपका दिमाग आपके निजी स्कोर पर आ जाता है, तो फिर रश ऑफ ब्लड होता है. उससे पहले मेरा दिमाग सिर्फ टारगेट पर था कि श्रीलंका का स्‍कोर चेज करना है.... मैं आसानी से 100 बना पाता.. इसके बाद जब मेरा दिमाग फ्यूचर में गया, तब मैं 97 पर था. जब आप भविष्य में जाते हैं, तो वो ‘रश ऑफ ब्लड’ आता है.’’

बता दें कि इस मैच में गंभीर जब 97 पर थे, तो थिसारा परेरा की एक गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

0

सबसे ज्यादा रन बनाकर भी नहीं मिला था 'मैन ऑफ द मैच'

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की तरफ से गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए थे, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' महेंद्र सिंह धोनी बने थे. ऐसा ही वाकया गंभीर के साथ 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जब गंभीर ने 75 रन बनाए थे, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' इरफान पठान बने थे.

इससे पहले भी गौतम गंभीर महेंद्र सिंह धोनी की रोटेशन पॉलिसी को लेकर काफी आलोचना करते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें