ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंकाई स्पिनर धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को ICC ने दी हरी झंडी

साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उनकी शिकायत की गई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने हरी झंडी दे दी है. धनंजय को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते अगस्त में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था.

आईसीसी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी

उन्होंने कहा, "आईसीसी आज इस बात की घोषणा करती है कि श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई और उनके एक्शन को सही पाया गया है. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्शन के खिलाफ की गई थी शिकायत

धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत 29 अगस्त 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में की गई थी.जिसके लिए उन्हें एक साल बैन किया गया था.

कोविड-19 के कारण आईसीसी से मान्यता प्राप्त सेंटर में जांच संभव नहीं थी इसलिए श्रीलंका क्रिकेट ने उनके गेंदबाजी एक्शन की फुटेज भेजी थी

बयान में कहा गया, "विशेषज्ञों के पैनल ने धनंजय के वीडियो फुटेज को देखा और पैनल ने माना कि गेंदबाजी करते हुए उनकी कोहनी 15 डिग्री की सीमा में ही मुड़ रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें