ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का ऐलान, BCCI ने इन नए चेहरों को दी जगह

ICC T20 World Cup, 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल 16 अक्टूबर से होने वाले ICC T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने भारतीय टीम में कई नए चेहरों को जगह दी है. लब्बोलुआब वही टीम है जो एशिया कप में खेली थी. BCCI ने जिस टीम का ऐलान किया है वो कुछ इस प्रकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित शर्मा (कैप्टन), के एल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, भवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

बता दें, ICC T20 World Cup, 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा. टी-20 विश्व कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. लीग राउंड में टीम इंडिया कुल 5 मैच खेलेगी. टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा.

इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ सिडनी में खेला जाएगा. अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. चौथे मैच में भारत का सामना 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होगा. अपने आखिरी और 5वें लीग मुकाबले में टीम इंडिया 6 नवंबर को ग्रुप-बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में भिड़ेगी. टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×