क्रिकेट के दीवाने दुनियाभर में मिलते हैं. दीवानगी ऐसी कि कुछ भी कर जाए. ऐसा ही वाकया वर्ल्ड कप के 24वें मैच में देखने के लिए मिला. इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच चल रहा था. अफगानिस्तान की टीम 398 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इसी बीच स्टैंड्स में से एक शख्स भागता हुआ पिच पर आ गया. ये शख्स बेल्स चुराकर भागने की कोशिश में था लेकिन बेल्स को उठा नहीं पाया. इस वाकये को कैमरे ने कैद कर लिया.
इन ‘जिंग बेल्स’ को लेकर वर्ल्ड कप में पहले भी बहस छिड़ चुकी है कि बॉल लगने के बाद भी ये बेल्स गिरते नहीं है.
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और 17 छक्के मारे. इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है. उनका साथ दिया बेयरस्टो ने जिन्होंने 99 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के मारे. रूट ने 81 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए. वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)