ADVERTISEMENTREMOVE AD

BANvsNZ: एक गेंद पर बने 7 रन, बांग्लादेश की गलतियों से मैदान पर जबरदस्त कॉमेडी

इससे पहले बांग्लादेश ने रविवार को हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट के मैदान पर आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच में जो हुआ उसकी खूब चर्चा हो रही है. हुआ यह कि बांग्लादेश के फील्डर्स ने एक ही गेंद पर फील्डिंग में कई बार गलतियां की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सात रन दे दिए .

यह घटना लंच के बाद पहले ओवर में हुई. बता दें न्यूजीलैंड ने पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए क्राइस्टचर्च में शुरुआती सेशन में बिना विकेट खोए 92 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब फील्डिंग का नतीजा

एबादोत हुसैन द्वारा फेंके गए ओवर की आखिरी गेंद पर यंग ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर स्लिप की ओर मारा. पहली स्लिप में जब गेंद सीधी जा रही थी, दूसरी स्लिप से फील्डर ने उसे पकड़ने की कोशिश की और कैच ड्रॉप हो गया. कैच ड्रॉप होने की वजह से गेंद बाउंड्री की ओर चली गई. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों, यंग और टॉम लैथम ने आराम से तीन रन बना लिए.

इस बीच बाउंड्री से फील्डर ने गेंद को बॉलर एंड पर फेंका, लेकिन वहां एक बार फिर मिसफील्डिंग हो गई और गेंद सीधी स्ट्रेटमैन बाउंड्री के बार चली गई. इस तरह चार रन और मिल गए. मतलब एक गेंद पर न्यूजीलैंड को मिले सात रन. देखें वीडियो:

इससे पहले बांग्लादेश ने रविवार को हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहले फील्डिंग के इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश ने इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. इससे पहले न्यूजीलैंड अपने घर में पिछले 17 टेस्ट मैचों में एक भी मैच नहीं हारा था.

बांग्लादेश टीम द्वारा की गई इतनी गलतियां देख कर इंटरनेट यूजर्स खुद को नहीं रोक पाए और इंटरनेट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स आये.

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए माउंट माउंगानुई के बे ओवल में 1-0 से बढ़त बना ली थी. इस में बंदलादेश की टीम ने आठ विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था जिसमे एबादोत हुसैन ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए दूसरे पारी में न्यूजीलैंड के छह विकेट चटकाये थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×