ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND V ENG: अक्षर, अश्विन के गुलाबी जाल में फंसे फिरंगी,81 पर सिमटे

इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 81 पर ढेर हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेन्द्र मोदी स्डेटियम अहमदाबाद खेला जा रहा पिंक बॉल मैच ऐतिहासिक बनता जा रहा है. यह पहला ऐसा डे-नाइट मैच बन रहा है जिसमें पूरी तरह से फिरकी गेंदबाजों ने दबदबा बना रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मैच में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का जो जाल बुना उसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों खास बन रहा है यह मैच...

अश्विन के सबसे तेज 400 विकेट :

दुनिया के दूसरे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन. इनसे पहले फिरकी की जादूगर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 72 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने 400 विकेटों का मुकाम 77 मैचों में हासिल किया है. अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में अश्विन (77 मैच) टॉप पर हैं, उनके बाद अनिल कुंबले (85 मैच), हरभजन सिंह (96 मैच) और कपिल देव (115 मैच) का नाम इस सूची में आता है.

  • 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन.

  • अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए.

0

अक्षर लगातार बना रहे हैं इतिहास :

अक्षर पटेल डेब्यू मैच से ही टेस्ट में सुनहरा इतिहास रच रहे हैं. चेन्नई उन्होंने डेब्यू मैच में 5 विकेट निकाल कर, पांच की ताकत दिखाई. वहीं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में 10 का दम दिखाया. इस मैच की पहली और दूसरी पारी में अक्षर ने अपनी ही गेंद पर विकेट निकाला है. इससे पहले एकमात्र गेंदबाज आर. अश्विन ही यह खास मुकाम हासिल कर चुके हैं. बाए हाथ के गेंदबाज अक्षर ने जिस प्रकार से अहमदाबाद में विकेट निकाले हैं, उनके प्रदर्शन से ऐसा लग रहा था जैसे वाकई यह उनके बाए हाथ का खेल है.

  • अक्षर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार तीन पारी में पांच विकेट झटके हैं.

  • अक्षर ने 70 रन देकर 11 विकेट निकाले हैं.

  • डे-नाइट टेस्ट में यह (11/70) किसी गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

  • अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही अक्षर ने 10 विकेट चटकाए हैं.

  • अब तक दो टेस्ट मैचों में अक्षर के कुल 11 विकेट हो गए हैं.

  • पिंक बॉल मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं अक्षर पटेल

वहीं विश्व क्रिकेट की बात करें तो अक्षर 6वें गेंदबाज हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट निकाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×