ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS 3rd T-20: भारत ने सीरीज पर किया कब्जा-ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव ने 69 रन तो विराट कोहली ने बनाए 63 रन.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए और भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर सके और केएल राहुल 3 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाकर हेजलवुड के गेंद पर कैच थमा बैठे. वहीं, विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे. कोहली 48 गेंदों पर 63 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पाड्या ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने 1 गेंद पर एक रन बनाए.

भारत के गेंदबाजी

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिए. चहल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर 50 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिए. जबकि हर्षद पटेल ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आए कैमरून ने 20 गेंदों पर 52 रन बना डाले. वहीं, सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 54 रन बनाए. कप्तान एरोन फिंच 7 रन के निजी स्कोर पर सस्ते में निपट गए. स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल 9 और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले मैच के हीरो रहे मैथ्यू वेड भी सस्ते में निपट गए. मैथ्यू वेड 3 गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, जॉस 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. अक्षर पटेल ने इनका विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×