ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: विराट-रोहित ने जीत के बाद सीढ़ियों पर झूमकर मनाया जश्न,वीडियो वायरल

Virat Kohli ने मैच में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के लगाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी की बदौलत हैदराबाद में खेले गए तीसरे T20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ सीरीज 2-1 से भारत के नाम हो गई. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

भारत ने एक गेंद रहते अपने लक्ष्य की पीछा कर लिया. इस जीत से उत्साहित विराट कोहली और रोहित शर्मा सीढ़ियों पर ही जश्न मनाने लगे, जिसका वीडियो अब वायरल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के तुरंत बाद, कैमरा ड्रेसिंग रूम की तरफ घूमा, जहां कोहली और रोहित एक साथ सीढ़ियों पर बैठे थे. जीत मिलते ही दोनों खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. विराट-रोहित ने एक दूसरे को गले लगा लिया और पीठ थपथपाने लगे. सोशल मीडिया पर अब उनका ये वीडियो काफी वायरल है.

आखिरी ओवर का रोमांच

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर इसे आसान बना दिया, लेकिन विराट (63 रन) अगली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 1 रन लेकर स्ट्राइक पांड्या को दे दी. हार्दिक से ओवर की चौथी गेंद मिस हो गई, लेकिन पांचवी गेंद पर चौका मारकर उन्होंने भारत को जीत दिला दी.

हार्दिक ने इस मैच में 16 गेंदों 25 रनों की नाबाद पारी खेली, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल 17 और 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिए.
0

कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत रोहित

रोहित ने मैच के बाद कहा कि "सबसे बड़ी सकारात्मकता ये है कि अलग-अलग खिलाड़ी मैच जिता रहे हैं. आप एक मैनेजमेंट के रूप में इसके इससे अच्छा महसूस करते हैं. टी 20 में गलती का मार्जिन छोटा होता है. हमने अपने मौके लिए, हम बहादुर थे, लेकिन कभी-कभी ये नहीं हो पाता. हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. एक कठिन टीम के खिलाफ ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×