मेलबर्न : भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया.
कप्तान रहाणे शतक बनाकर नाबाद
इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे नाबाद 104 रन बनाकर खेल रहे हैं . उनके साथ रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.
रहाणे 200 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगा चुके हैं . वहीं जडेजा ने अभी तक 104 गेंदें खेली हैं और एक चौका ही मारा है.
भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था. मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ की थी. आस्ट्रेलिया के लिए मिशे स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए हैं. नाथन लॉयन को भी एक सफलता मिली है.
1985 के बाद पहली बार लगातार दो टेस्ट मैचों में बढ़त
1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने आस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो. भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर आउट कर दिया था. भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौका मार कर टीम को आस्ट्रेलिया के स्कोर के पार पहुंचाया और मेहमान टीम को बढ़त दिलाई.
इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ली थी.
इससे पहले 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी. उसने आस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे .दूसरे टेस्ट मैच , मेलबर्न में उसने आस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे. दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
उस दौरे का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला गया था और इस मैच में भी भारत ने बढ़त ली थी. भारत ने चार विकेट पर 600 रन बनाए थे और आस्ट्रेलिया को 396 रनों पर ऑल आट कर दिया था. यह मैच भी ड्रॉ रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)