भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया पहला ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट ड्रॉ (Pink Ball Test Draw) रहा. मैच में काफी समय बारिश के कारण बर्बाद होने के बावजूद भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया. इसमें स्मृति मंधाना का शतक भी शामिल था, लेकिन मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.
लेकिन फिर भी इस मैच में ऐसी कई बातें रही जिस पर मैच के दौरान और बाद में भी खूब चर्चाएं हुईं. आइए देखते हैं ऐसी पांच बातों को..
1. पहला ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें 15 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरी थी, लेकिन ये मौका इससे भी ज्यादा खास इसलिए था क्योंकि भारत का गुलाबी गेंद के साथ यह पहला टेस्ट मैच था.
इससे पहले भारत ने कभी पिंक बॉल से कोई भी टेस्ट नहीं खेला था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उनको इस गेंद से प्रैक्टिस के लिए सिर्फ 2 सेशन मिले थे, लेकिन फिर भी भारत के खेल में गेंद से संबंधित कोई कमी नहीं झलकी और भारतीय गेंदबाजों ने सीम का शानदार इस्तेमाल किया.
1. मंधाना का शतक भी ऐतिहासिक
इस मैच में सबसे खास बात जो हर तरफ चर्चा में वो है भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शतक. स्मृति ने 216 गेंदों में 127 रनों की शतकीय पारी खेल भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
मंधाना का यह शतक आम शतक नहीं था. यह मंधाना के टेस्ट करियर का पहला शतक होने के साथ-साथ किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहला शतक था. इसके अलावा यह भारत के पिंक बॉल टेस्ट का भी पहला ही शतक था.
3. एलिसा पैरी का रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और ऑलराउंडर एलिसा पैरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिसा पैरी टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन और 300 विकेट पूरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गई.
यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तक किसी पुरुष खिलाड़ी ने भी हासिल नहीं की है.
4. "भारत ने वो कर दिखाया जो हम नहीं कर पाए" - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर-सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने वो कर दिखाया जो हम नई गेंद से नहीं कर पाए. उन्होंने कहा -
"हमने टॉस जीता और गेंदबाजी करना चाहते थे, हम एक वास्तविक प्रभाव बनाना चाहते थे और ऐसा नहीं कर सके. मुझे लगता है कि हमारे साथ थोड़ी सी अनुभवहीनता रही."
हालांकि आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पहले से गुलाबी गेंद के साथ खेलने का अनुभव था और टीम इंग्लैंड के साथ एक सीरीज इसी गेंद के साथ खेल चुकी है.
5. बारिश से खेल बाधित- महिला टेस्ट क्रिकेट को 5 दिन करने की मांग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला और यही कारण रहा इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका. पहले दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी रोक दिया गया था, लेकिन इसके बाद अगले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के चलते मैच में लगभग 100 से ज्यादा ओवरों का खेल बर्बाद हो गया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कोच मैथ्यू मोट ने महिला टेस्ट क्रिकेट को भी 5 दिन किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा,
"अगर यह खेल एक और दिन चल जाता तो मुझे लगता है कि हमें एक बहुत अच्छा टेस्ट देखने के लिए मिलता. खेल में थोड़ा और समय निश्चित रूप से सभी की मदद करेगा."
आपको बता दें कि महिला टेस्ट क्रिकेट मात्र 4 दिनों का होता है जबकि 1 दिन में कुल 100 ओवरों का खेल होता है. समय-समय पर इसे पुरुष क्रिकेट की तरह 5 दिन करने की मांग की जाती रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)