क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज का चौथा टेस्ट ऐतिहासिक हो गया है. दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री इस टेस्ट मैच का गवाह बनने स्टेडियम पहुंचे हैं. इस एतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
क्रिकेट और कूटनीति के इस गठजोड़ से फैंस भी रोमांचित हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (PM Modi) में ये मैच खेला जा रहा है और पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है.
दोनों देशों के पीएम मौजूद, भारतीय टीम में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीज भारत के दौरे पर आए हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भी भारत के दौरे पर है, ऐसे में दो देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों प्रधानमंत्री खुद मैदान पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी और एंथोनी अल्बनीज आज दिन का मैच देखेंगे. भारत की तरफ से इस मैच में एक बदलाव किया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को वापस टीम में लाया गया है.
मैच में होने वाले टॉस पर भी लोगों की निगाहें होंगी क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी खुद सिक्का उछालने वाले हैं.
इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. नागपुर और दिल्ली में पहला और दूसरा मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को इंदौर में तीसरे टेस्ट में हार का सामने करना पड़ा था. भारत के लिए ये मैच अहम है क्योंकि यहां जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)