ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsAus : एकतरफा हार मिली, गेंदबाजी में प्रभावी नहीं रह सके-कोहली

टीम इंडिया 51 रनों से मैच हार गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया से रविवार को दूसरे वनडे मैच में मिली 51 रनों से हार के बाद एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाजों से निराश दिखे. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ भी की है. पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर किया और भारत को 390 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम 51 रनों से मैच हार गई और मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है: कोहली

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमें एक तरफा हार मिली. मुझे लगता है कि हम गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं थे. हमने लगातार अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की. उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और वह जानते हैं कि एंगल क्या है. उनका टोटल काफी ज्यादा था. आप देखेंगे तो हम 340 (338) रन तक पहुंचे फिर भी 51 रनों से पीछे रह गए."उन्होंने कहा, "उनके गेंदबाजों ने जिन एरिया में गेंदबाजी की उससे वह मौके बनाने में सफल रहे."

मैच के बाद के एल राहुल ने क्या कहा?

पांड्या से करानी पड़ी गेंदबाजी

इस मैच में भारत को हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी कराने के लिए मजबूर होना पड़ा. पांड्या ने पहले मैच के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें कोहली ने गेंद सौंपी.

इस पर कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने इस पिच पर गेंदबाजी का प्लान बताया. उन्होंने कई कटर गेंदें फेंकी. उनका गेंदबाजी करना कहीं शामिल नहीं था लेकिन मैंने उनसे सिर्फ पूछा."

पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया और चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट भी लिया. यह एक विकेट 104 रनों की पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×