ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ये ऑफसाइड की देवी है’-AUS Vs IND मैच में स्मृति मंधाना के शतक पर लोगों की बधाई

स्मृति मंधाना ने 216 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया ( AUS vs IND) के बीच ओवन में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Century) ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना ने 216 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था.

यह ना सिर्फ भारत के लिए ऐतिहासिक पहले पिंक बॉल टेस्ट का पहला शतक है, बल्कि स्मृति मंधाना के टेस्ट करियर का भी पहला शतक है. मंधाना की इस पारी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले शतक के बाद मंधाना को सोशल मीडिया पर लोग बधाई रहे हैं. कई खिलाड़ी उनके खेल की सराहना कर रहे हैं.

वसीम जाफर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने स्मृति मंधाना को उनके शतक के लिए अनूठे अंदाज में बधाई दी. वसीम जाफर ने उन्हें "ऑफसाइड की देवी" बताया. उन्होंने लिखा,

"ऑफसाइड की देवी, पहले टेस्ट शतक पर बधाई आगे आने वाले कई शतकों में से पहला है, अच्छा खेले."

कोलकाता नाइट राइडर्स

स्मृति मंधाना को उनके शतक पर बधाई देने में आईपीएल फ्रेंचाइजी भी पीछे नहीं रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर कहा "पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला."

भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर रीमा मल्होत्रा ने भी मंधाना को उनके शतक पर बधाई दी. उन्होंने लिखा,

"पहला शतक स्टाइल में आया! तो मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी, क्या उपलब्धि है! इससे बेहतर नहीं हो सकता."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने भी मंधाना के शतक पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी और इसे बहुत ही शानदार पारी बताया.

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत नहीं पाई है. अब तक कुल 9 में से 4 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं.

ऐसे में अगर भारत पहला पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट जीत लेता है तो स्मृति मंधाना के साथ-साथ पूरे भारत के लिए ये बड़ी बात होगी. फिलहाल भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर मजबूत स्थिति में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×