ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया 200 रन पर ऑलआउट, भारत को 70 रन का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में चल रहा है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में चल रहा है. इस ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 70 रन का आसान टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर खत्म हो गई और भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे, भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी, ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए, जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए. जोस हेजलवुड को रविचंद्रन अश्विन ने 10 के निजी योग पर बोल्ड किया, इसी के साथ लंच ब्रेक की भी घोषणा हुई.

भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली, चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. उसे एडिलेड मे खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×