ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs England: तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ऑलआउट,भारत-99/3

पहली पारी में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू हुए तीसरे टेस्ट का पहला दिन रोमांचक रहा. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 110 पर ऑल-आउट कर दिया. हालांकि, पहली पारी में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और स्टंप्स तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. कोहली ने 27 रनों का योगदान दिया. वहीं, रोहित शर्मा फिफ्टी लगाकर जमे हुए हैं.

इंग्लैंड का भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 112 रन पर ढेर होने के साथ ही भारत की जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर बना डाला. इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसका भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था.

इसके अलावा इंग्लैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट का यह चौथा न्यूतनम स्कोर है. इंग्लैंड की पारी 1971 में द ओवल में खेले गए मुकाबले में 101 रन पर ऑलआउट हुई थी जो उसका भारत के खिलाफ टेस्ट में अबतक का न्यूतनम स्कोर है. इसके अलावा इंग्लैंड 1986 में लीड्स में हुए टेस्ट में 102 रन पर सिमटी थी जो उसका भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

इंग्लैंड की पहली पारी

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (6/38) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/26) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 पर ढेर कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया.

  • इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.
  • इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले सत्र में चायकाल तक 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. डॉमिनिक सिब्ले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे.
  • इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
  • हालांकि रूट और क्रावली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी. लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा.
  • रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए. आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए.
  • कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्रावली के धैर्य ने भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए. क्रावली टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने. क्रावली को अक्षर ने पगबाधा किया. उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया.
  • चायकाल के तुरंत बाद ओली पोप को अश्विन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. पोप ने 12 गेंद में एक रन बनाए. पोप के आउट होने के कुछ देर बाद ही अक्षर ने बेन स्टोक्स को पगबाधा आउट किया. स्टोक्स ने 24 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाए.
  • स्टोक्स के बाद अक्षर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. आर्चर ने 18 गेंदों पर 11 रन में दो चौके लगाए. आर्चर के आउट होने के कुछ देर बाद ही अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर जैक लीच को आउट किया. लीच ने 14 गेंदें खेल तीन रन बनाए.
  • अक्षर ने लड़खड़ाती इंग्लैंड की पारी को नौंवां झटका स्टुअर्ट ब्रॉड को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर दिया. ब्रॉड ने तीन रन बनाए. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स कुछ देर क्रीज पर टिके, लेकिन अक्षर ने बोल्ड कर उन्हें आउट किया और इंग्लैंड की पहली पारी को दूसरा सत्र खत्म होने से पहले ही सिमेट दिया. फोक्स ने 58 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×