ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Holi वाली जीत: टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जीती वनडे सीरीज

भारत ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को दिया था 330 रनों का टारगेट

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भी भारत ने अपना कब्जा कर लिया है. भारत ने आखिरी निर्णायक और रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 330 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. जिसे इंग्लिश टीम पूरा नहीं कर पाई. हालांकि सैम करन इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक लेकर जरूर गए, लेकिन आखिरी ओवर में नटराजन की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ये मैच 7 रन से जीत गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय ओपनरों ने दी अच्छी शुरुआत

भारत को रोहित शर्मा और धवन ने अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को राशिद ने रोहित को आउट कर तोड़ा. रोहित ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 37 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद धवन को भी राशिद ने जल्द ही पवेलियन भेजा. कप्तान विराट कोहली को मोइन ने बोल्ड कर भारत तीसरा झटका दिया. कोहली ने 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए. इसके बाद लोकेश राहुल ने पंत के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन राहुल लिविंग्स्टोन की गेंद पर मोइन को कैच थमा बैठे. राहुल ने सात रन बनाए.

भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद पंत ने हार्दिक के साथ टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े. हालांकि करेन ने पंत को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके कुछ देर बाद स्टोक्स ने हार्दिक को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया.

टीम इंडिया ने ऑलआउट होने से पहले अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 29 रन पर चार विकेट गंवाए. भारत ने शार्दुल ठाकुर (30), क्रुणाल पांड्या (25), प्रसिद्ध कृष्णा (0) और भुवनेश्वर कुमार (3) के विकेट जल्द ही गंवा दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×