ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत जीत से 5 विकेट दूर, न्यूजीलैंड को चाहिए 400 रन

भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत - न्यूजैलेंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई में चल रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 140/5 है. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित कर दी जिसके बाद न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कीवि टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने सिर्फ 55 रनों के स्कोर पर 3 शुरुआती बल्लेबाज गंवा दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों शुरुआती विकेट अश्विन ने लिए जिसमें टॉम लेथम (6), विल यंग (20) और रॉस टेलर(6) शामिल थे. इसके बाद अक्षर पटेल ने 60 रन बना चुके डायरल मिशेल को आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई. पांलवे बल्लेबाज के रूप में टॉम ब्लंडल बिना खाता खोले रनआउट हो गए.

न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 400 रनों की जरूरत है और उसके पास अब सिर्फ 5 विकेट ही बचे हैं.

तीसरे दिन के हाईलाइट्स

दूसरे सत्र में भारत ने 539 रनों की बढ़त बनाकर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया.

न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने एक बार फिर 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 540 रनों की जरूरत है.

पहले सत्र तक भारत ने 405 रनों से बढ़त बना ली थी. इस दौरान भारत ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 142 रन बनाए.

ब्रेक तक न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 21 ओवर में 77 रन देकर भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था, जिसमें मयंक अग्रवाल 62 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में विल यंग को कैच थमा बैठे और चतेश्वर पुजारा (47) रॉस टेलर को कैच दे बैठे.

विराट कोहली ने दूसरी पारी में कुल 36 जबकि शुभमन गिल ने 47 रन बनाए. अंत में अक्षर पटेल ने सिर्फ 26 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली. भारत अब इस मैच में जीत के करीब है. भारत यदि इस मैच में जीत जाता है तो सीरीज पर भी 1-0 से उसका कब्जा हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×