ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rohit Sharma ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में अब हिटमैन के सबसे ज्यादा छक्के

World Cup 2023: रोहित शर्मा के नाम अब विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 छक्के हो गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. रोहित ने विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर क्रिस गेल के विश्व कप में सबसे ज्यादा 49 छ्क्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा रोहित शर्मा एक विश्व कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा है. अब रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 छक्के हो गए है और क्रिस गेल 49 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.

रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था.

क्रिस गेल ने क्रिकेट विश्व कप 2015 में एक एडिशन में सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाए थे. रोहित इस मौजूदा विश्व कप में अब तक 27 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अब तक 10 पारियों में 27 छक्कों के साथ कुल 550 रन बनाए है. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर है. वहीं पहले तीन पायदान पर विराट कोहली, क्विंटन डिकॉक और रचिन रवींद्र हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×