ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak:टॉस,पांड्या, रोहित, विराट और बॉलर- पाकिस्तान से भारत की हार के 5 कारण

Hardik Pandya और Bhuvneshwar के चयन से सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया को जीत का जरूरत से ज्यादा भरोसा था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत को हार मिली. हारने का अंतर 10 विकेट रहा और ये पहली बार है कि वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से हारा.

तो क्या वजहें रही कि टीम इंडिया को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा? पांच पॉइंट्स में जानते हैं कि वो क्या कारण रहे, जिससे टीम इंडिया को शिकस्त मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. टॉस

पहली बड़ी वजह टॉस रही. एक हाई प्रोफाइल गेम जहां टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम थी, गलतियों के लिए जगह नहीं थी. वहां टॉस पाकिस्तान ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. विराट कोहली चेज करना चाह रहे थे, लेकिन टीम इंडिया के हाथ लगी बल्लेबाजी.

2. ओवर कॉन्फिडेंस

दूसरा बड़ा कारण कहीं न कहीं ओवर कॉन्फिडेंस को भी माना जा रहा है. जिस तरह से टीम इंडिया ने खिलाड़ियों का चयन किया गया उस पर सवाल उठाए गए. हार्दिक पांड्या के टीम सलेक्शन को लेकर सवाल उठे. हार्दिक बैक चोट से जूझ रहे थे और रिकवर कर रहे थे, उनके पूरी तरह से रिकवर न होने के बावजूद उन्हें टीम में लिया गया.

साथ ही भुवनेश्वर कुमार के सलेक्शन पर भी खूब चर्चा हुई, उनके क्रिकेट के अनुभव को तो नहीं नकारा जा सकता, लेकिन आईपीएल में उनके कुछ खास प्रदर्शन नहीं होने की वजह से उनके सलेक्शन को लेकर सवाल उठे.

0

3. रोहित शर्मा

मैच में भारत की खराब शुरुआत भी एक बड़ी वजह रही. जो डर था वही हुआ, पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए. टीम इंडिया कि रोहित शर्मा पर निर्भरता तीसरी वजह है. इसके अलावा केएल राहुल का प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा.

4. कप्तान विराट कोहली

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली प्रदर्शन ठीक रहा है. लेकिन अगर विराट 17 ओवर से आगे 20 ओवर तक भी खेलते और 20-25 रन और जड़ते, तो खेल की तस्वीर बदल सकती थी.

5-बॉलर्स ने किया निराश

गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तान की तारीफ तो खूब हो रही है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया है. बुमराह, शमी, भुवनेश्वर, जडेजा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए. कुल मिलाकर गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें